Korba

प्राचार्य, प्रधान पाठक सहित अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, 24 घण्टे में जवाब नही देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी

कोरबा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने निर्वाचन 2023 कार्य में संलग्न पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में शामिल नही होने पर नाराजगी व्यक्त करतें हुए कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने अन्यथा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियमों के विपरीत मानते हुए एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी है ।

कलेक्टर द्वारा श्री अश्वनी कांत व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली, श्री शिवराज भलावी मानचित्रकार भू-अभिलेख शाखा, श्री संजय जैन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कन्या कोरबा, श्री रणधीर सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कन्या कोरबा, श्री संतकुमार पैकरा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर, नीलु चंद्रा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका, डॉ. मयंक गोस्वामी पशु चिकित्सा शल्यज्ञ, श्री रामायण सिंह मरावी उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला कन्या चैतमा, श्री प्रदीप कुमार पटेल उप अभियंता मुख्य नगरपालिका अधिकारी पाली, श्री अनिल कुमार यादव उप अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री रामसाय चौहान उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला भदरापारा, श्री पवन कुमार राठौर व्याख्याता एल.बी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडवाढोडा पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

इसी तरह मतदान अधिकारी संजय सुर्यवंशी शिक्षक एल.बी.माध्यमिक शाला सतरेंगा, श्री कुशल प्रसाद उपाध्याय सहायक सहा. संख्यिकी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कृषि कटघोरा, श्री साधराम कश्यप प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रिसदिहापारा, श्री बाबूलाल राठिया प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चारमार, श्रीमती सुमन शांति टैगोर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोहड़िया, रेनु जैन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा, श्री गोविन्द प्रसाद ताम्रकर शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला कुदरीनाला, श्री शशिकांत जायसवाल शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला रंगोले, श्री ललित कुमार कंवर शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला दौरीकलारी, श्री राजेश कुमार देवांगन शिक्षक एल.बी.माध्यमिक शाला अण्डीकछार, श्री सुरेन्द्र कुमार पाटले शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला अण्डीकछार, श्री धरमलाल श्रीवास प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तिलैहापारा, श्री सीताराम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कर्रानारा, श्री बनाफर सिंह मरकाम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रंजना, मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी की अनुपस्थिति पर कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button