कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी, सीईओ, सीएमओ, डीईओ, बीईओ सहीत अन्य संबधित अधिकारीयों की ली बैठक
सक्ती । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सीईओ, सीएमओ, डीईओ, बीईओ सहित निर्वाचन कार्य से जुडे सभी अधिकारियों से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभावार किये गए तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। जिससे कि जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। कलेक्टर ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबधित अधिकारियों कर्मचारियों को इलेक्शन मोड में आते हुए अपने अपने दायित्वों का पूरी मुस्तैदी के साथ निष्ठापूर्वक निर्वहन करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बारी-बारी से जिले के तीनों विधानसभा के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विधानसभावार चुनाव कार्य संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी सीईओं और सीएमओ को अपने अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का पुनः निरिक्षण करते हुए शौचालय, रैम्प, पेयजल, स्नानागार, बिजली कनेक्शन, छाया, फर्निचर सहीत अन्य आधारभूत सुविधॉओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधाए सुव्यस्थित रखें जाने के स्पष्ट निर्देश दिए है।
उन्होनें मतदान केन्दों में सभी आधारभूत सुविधाए सहित निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी मतदान केदो के बाहर निर्धारित पीले कलर में मतदान केंद्र क्रमांक सहित अन्य आधारभूत जानकारियां लिखा हुवा होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विधानसभावार मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पंहुचाने एवं सुरक्षित वापसी हेतु बनाए गए रूट चार्ट, मतदान केन्द्र्रों में जरूरी व्यवस्थाएं, वेबकास्टिंग की व्यवस्था, प्रेक्षकों के लिये लाईजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति एवं उनके लिये जरूरी व्यवस्थाओं, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, चेक पोस्ट की स्थापना, निर्वाचन कार्य हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए अन्य जरूरी व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरंेन्द्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, सभी रिटर्निंग अधिकारी, जिला पचांयत नोडल अधिकारी श्री बी. पी. भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. खरे एवम समस्त सीईओ, सीएमओं सहित सर्व बीईओं के अलावा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।