कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए पुनः किया नंदेली भांठा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नंदेली भांठा में बन रहे स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन के लिए स्ट्रॉन्ग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं गणना स्थल के लिए सक्ती नंदेलीभाठा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।
कलेक्टर महोदया द्वारा प्रांगण विधानसभावार स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण एवम जमा करने एवम गणना के लिए अलग अलग सेक्टर का निर्माण किया जा रहा साथ ही परिसर मतदान कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों के लिए अलग अलग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। परिसर में सड़क निर्माण शौचालय, पेयजल, बिजली, सुव्यस्थित रैंप परिसर की साफ सफाई आदि सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते पूर्ण कराने के निर्देश दिए । जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम (संयुक्त कलेक्टर) सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।