ChhattisgarhRajasthanTelangana

बड़ी खबर : कांग्रेस के “हाथ” से फिसलते नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ और राजस्थान, तेलंगाना में जलवा

नई दिल्ली । शुरुआती रुझानों में भाजपा को चार में से तीन राज्यों में खुशखबरी मिलती दिख रही है. राजस्थान में हुए 199 सीटों पर चुनाव में भाजपा 110 सीटें पर आगे चल रही है. 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में भाजपा 150 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ के 90 सीटों वाले राज्य में भाजपा 46 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को तेलंगाना में 119 में से 58 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.

बीजेपी ने चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा था

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर बड़ा बहुमत हासिल करती दिख रही है. वहीं, राजस्थान में भी बीजेपी पांच साल बाद फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है.

अब तक के रुझान देखें तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. छत्तीसगढ़ में मामला फंसता दिख रहा है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी के इस प्रदर्शन से एक बार फिर ‘ब्रांड मोदी’ चमका है.

हिंदी पट्टी के इन तीनों राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए. इन तीनों राज्यों में 2 से 27 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 रैलियां और चार बड़े रोड शो किए. सबसे ज्यादा जोर मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहा

Back to top button