Raipur
CG OPEN SCHOOL : 14 अगस्त तक बढ़ी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 में प्रवेश की तिथि
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 में सम्मिलित होने के लिए सामान्य शुल्क के साथ 30 जून 2023 एवं विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी थी। छात्रहित में विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के प्रदेश में स्थित 33 जिला समन्वय केन्द्रों में छात्र आवेदन फार्म जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। आवेदन फार्म एवं समन्वय केन्द्रों की जानकारी कार्यालयीन वेबसाइट sos.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।