ChhattisgarhBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKorbaKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-Ambagarh ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
Trending

CG RATION CARD : छत्तीसगढ़ में आप भी बनवा सकते हैं Ration Card, बनवाने के लिए Online तथा Offline प्रक्रिया in 2024

Ration Card Update : अगर आप APL, BPL श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आपको छत्तीसगढ़ का Ration Card अवश्य ही बनवाना चाहिए। इसके अलावा अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में रहते हैं और अत्यंत ही गरीब हैं तो भी आपको अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।

सरकार द्वारा गरीबों की सुध लेते हुए काफी लंबे समय से राशन की योजना को चलाया जा रहा है जिसका फायदा लेने के लिए व्यक्ति के पास उस राज्य का Ration Card होना आवश्यक है, जिस राज्य में व्यक्ति रहता है। प्रदेश में निवासरत व्यक्ति अपने लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता हैं।

Ration Card बनवाने के बाद व्यक्ति को हर महीने उचित मूल्य दुकान से सस्ती कीमत पर राशन मिलता है, साथ ही चना, शक्कर, नमक आदि भी प्रदान की जाती है।छत्तीसगढ़ राज्य में Ration Card बनवाने के लिए उक्त व्यक्ति के पास अपना Aadhar Card, Passport Size Color Photo, Mobile Number, निवास प्रमाण पत्र, पत्र व्यवहार का पता, Bank Passbook की छायाप्रति और शपथ पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक रूप से मौजूद होने चाहिए।

ALSO READ: बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित कराने पर की जाएगी कार्यवाही, पेड न्यूज और राजनीतिक विज्ञापन सहित सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार की होगी मॉनिटरिंग

प्रदेश सरकार के द्वारा कुल तीन प्रकार के Ration Card को जारी किया जाता है। APL, प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड। गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों के लिए बीपीएल Ration Card बनाया जाता है, गरीबी रेखा से ऊपर जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों के लिए APL और अत्यंत गरीब लोगों के लिए अंत्योदय Ration Card बनाकर उन्हें दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ में Ration Card बनवाने के लिए यह है पात्रता

सरकार के द्वारा Ration Card बनवाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित किये गए हैं जो निम्नानुसार है।

  1. प्रदेश में Ration Card बनवाने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. अत्यंत ही गरीब लोगों को राशन कार्ड के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  3. आवेदक व्यक्ति की वार्षिक आय सरकार के द्वारा तय की गई सीमा के हिसाब से ही होनी चाहिए।

Ration Card बनवाने हेतु आवश्यक Documents

  1. व्यक्ति का आधार कार्ड। (Aadhar Card)
  2. पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो। (Passport Size Color Photo)
  3. निवास प्रमाण पत्र। (Residents Certificate)
  4. पत्र व्यवहार का पता।
  5. शपथ पत्र।
  6. फोन नंबर। (Mobile Number)
  7. ईमेल आईडी। (Email)

इस प्रकार से करें Online Apply RATION CARD

  1. आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र को ओपन करना है। उसके पश्चात आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ पर चले जाना है। आप ऊपर दिए लिंक पर भी क्लिक करके वेबसाइट में सीधे जा सकते हैं।
  2. ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको जनभागीदारी का विकल्प ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस विकल्प पर क्लिक करना है। आप हमारे दिए हुए इस https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx लिंक से भी सीधे जनभागीदारी वाले जगह पर जा सकते हैं।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। खुले हुए नए पेज में आपको अधिसूचना और शासनादेश के सेक्शन के अंतर्गत नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म का विकल्प प्राप्त होगा। आपको इसी फार्म पर क्लिक कर देना है।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। आपको उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  5. प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको उस फॉर्म में जो भी जानकारी भरने के लिए कहा गया है उन सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह सही-सही दर्ज करें है।
  6. सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार सभी जानकारियों को आप अच्छे से देख लें। अगर सब कुछ सही है तो आपको साथ में आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न कर देना है।
  7. अब आपको संलग्न किए गए दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म को लेकर अपने नजदीकी खाद्य विभाग कार्यालय में जाना है और वहां पर बैठे हुए कर्मचारी को आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
  8. आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात खाद्य विभाग के कर्मचारी आपके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे और वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद राशन कार्ड की सूची में आपका नाम शामिल किया जाएगा जिसके बाद आपको आपका राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

Offline RATION CARD बनवाने की यह है प्रक्रिया(process)

छत्तीसगढ़ में आप ration card बनवाने के लिए ऑनलाइन के साथ offline भी आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आप अपने गांव के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में जाकर के भी Ration Card को बनवा सकते हैं।

  1. अगर आप offline प्रक्रिया से अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की colors photo, mobile Number, निवास प्रमाण पत्र, पत्र व्यवहार का पता, Bank passbook की छायाप्रति और शपथ पत्र को लेकर अपने गांव के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में चले जाना है।
  2. वहां जाने के बाद आपको एक कोरा सादा पेपर लेकर उसमें ration card के लिए एक आवेदन लिखना है। आवेदन लिखने के बाद आप अपने साथ लाये गए दस्तावेजों को उक्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  3. अब आप आवेदन पत्र तथा संलग्न किए गए दस्तावेज को ब्लॉक में बैठे हुए संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  4. वह अधिकारी आपके द्वारा दिये गए दस्तावेज की जांच करेगा। जांच पूर्ण होने के पश्चात अधिकारी ब्लॉक में मौजूद कंप्यूटर पर आपके राशन कार्ड की जानकारियों को दर्ज करेगा और आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।

FOLLOW US

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu
Back to top button