CG BREAKING : रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ जिला खाद्य अधिकारी, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने लिया संज्ञान और किया निलंबित, देखिये वायरल वीडियो और निलंबन आदेश
कोरिया । जिले में रिश्वत लेते एक अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का बताया जा रहा है। जहां प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं। शुक्रवार को इस वीडियो के सामने आने के बाद वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला एक पेट्रोल पंप संचालक को परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सरकारी बिलों के भुगतान को लेकर उन्होंने 20 हजार रुपए की रिश्वत अमित फ्यूल्स के संचालक प्रज्वल जायसवाल से मांगी थी। जिससे परेशान होकर संचालक ने किसी तरह पैसे देते इसका वीडियो बना लिया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अफसर अपने चेंबर में बैठे हैं, इसी दौरान 2 लोग चेंबर में आते हैं और नोट गिनने लगते हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक पैसे गिनकर चेंबर में बैठे अधिकारी को नोट दे देते हैं। रिश्वत लेते वीडियो सोशल में जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। जिसके बाद कोरिया के कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया। कलेक्टर विनय लंगेह ने आदेश जारी कर घूसखोर अधिकारी को निलंबित भी कर दिया गया है।