Sarangarh-Bilaigarh
प्रत्याशी अपने लेखा खर्च के हिसाब की तैयारी रखें : व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिले के व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह ने दोनों विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के 9-9 प्रत्याशी कुल 18 प्रत्याशियों को कहा है कि वे अपने लेखा खर्च का हिसाब तैयारी करें और निर्धारित अवधि तक व्यय लेखा की जानकारी प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रत्याशियों के लेखा का मिलान तीन बार किया जा चुका है।