BREAKING NEWS : नग्न प्रदर्शन करने वाले आरोपियों की जमानत याचिका हुई खारिज, यह था पूरा मामला
रायपुर । राजधानी स्थित विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई है। थर्ड एडीजे दिलेश कुमार यादव की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की है। इन आरोपियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन किया था।
यहां बताना होगा कि मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने ST-SC वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले में कार्रवाई की जाए। वहीं नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई थी।
नीचे से डाऊनलोड करें आदेश की कॉपी
युवाओं के प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 16 विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों में जल्द सुनवाई पर जोर दिए जाने समेत विभागों में लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।