Raipur

Breaking News : कल रायपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पानी का बोतल सहित इन सामग्रियों को ले जाना पड़ सकता है भारी

रायपुर । कल 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल साइंस कालेज मैदान सरस्वती नगर में आम सभा को सम्बोधित किया जाएगा। अतः कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। इस ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। वहीं मुख्य मंच और डोम में बैठक व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

वहीं सभास्थल के भीतर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश, पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री, खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि आप नही ले जा सकते।

Back to top button