Jashpur

BREAKING NEWS : लकड़ी लेने जंगल गए किसान पर हाथियों ने किया हमला, शरीर के हुए टुकड़े-टुकड़े और छूट गए प्राण

जशपुर । जिले में हाथियों का एक बार फिर खौफ देखने को मिला है। यहां जंगल से लकड़ी लेने गए किसान को हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला। हाथियों के हमले में ग्रामीण के शरीर के टुकड़े हो गए हैं। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि वन विभाग के लगातार चेतावनी देने के बाद भी लोग जंगल के अंदर जा रहे हैं और हाथियों के हमले में अपनी जान गंवा रहे हैं। मामला बगीचा वनपरिक्षेत्र के खंताडांड़ का है।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो खंताडांड़ गांव का अब्राहम तिर्की खेती का काम करता है। सोमवार को उसने लकड़ियां लाने के लिए जंगल में जाने की बात पत्नी उर्सेला तिर्की से कही। जिस पर पत्नी ने उसे जंगल के अंदर जाने से मना किया। उसने कहा कि वन विभाग भी लगातार जंगल में नहीं जाने की चेतावनी जारी कर रहा है। पत्नी के समझाने के बावजूद अब्राहम नहीं माना और जंगल में लकड़ियां लाने के लिए चला गया।

जंगल में घुसते ही अब्राहम का सामना हाथियों से हो गया। हाथियों ने उसे पटक-पटककर मारा और फिर उसके शरीर को कुचल दिया जिससे उसके शव के टुकड़े हो गए। शव के हाथ-पैर भी अलग हो गए। जब पति काफी देर तक नहीं लौटा तो पत्नी ने गांववालों को यह बात बताई। जब गांव वालों ने जंगल में जाकर देखा तो किसान की क्षत-विक्षत लाश जमीन पर पड़ी हुई दिखाई दी, इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। विभाग ने पीड़ित परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि भी दी है। वहीं पत्नी उर्सेला तिर्की ने कहा कि सब्जियों की फसल के लिए पति जंगल से लकड़ी लाने की बात कह रहे थे और मेरे मना करने के बावजूद चुपचाप किसी समय बिना बताए घर से निकल गए।

मामले में जशपुर DFO जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जिले में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला और हाथी मित्र दल 2 पाली में लगातार गश्त कर रहे हैं। हाथियों के मूवमेंट पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। जिले में सभी रेंज में 2-2 गश्ती दल काम कर रहे हैं और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लोगों को हाथी के व्यवहार के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है और वे किस तरह से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं यह भी बताया जा रहा है।

Back to top button