BREAKING : रायपुर पहुंची राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विमानतल पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुँचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया।रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने भी विमानतल पर राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर श्री एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवम प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।