Korba

कोरबा शहर में गणेश विसर्जन के दौरान खूनी संघर्ष : दो गुटों में विवाद से एक नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या, देखिये वारदात का लाइव वीडियो

कोरबा शहर में गणेश विसर्जन के दौरान खूनी संघर्ष

कोरबा । शहर के भीतर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस खूनी संघर्ष के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद जब बढ़ा तो दूसरे गुट के लोगों ने चाक़ू निकाल लिया और विरोधी पक्ष के एक युवक के पेट और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे एक नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आपस में दो गुट भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद कोहड़िया मुख्य मार्ग बस्तीवासियों ने चक्काजाम कर दिया। इस घटना में 16 वर्षीय भूपेंद्र नामक किशोर घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय मृतक हरीश के शरीर पर 7 से 8 बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था। यह पूरी घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया पुल के पास घटित हुई है। मृतक और घायल बरपारा दोनो ही कोहड़िया निवासी है।

ALSO READ: डभरा में सीएम बघेल का इस दिन हो सकता है आगमन, कलेक्टर और एसपी ने हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो सूचना पर सीएसईबी चौकी और सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संध्याकाल के बाद मूर्ति विर्सजन पर कार्रवाई की दरकार

गणेश जी की मूर्ति विर्सजन के दौरान घटी यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को भविष्य में पूर्णतः रोकने के लिए पुलिस को भी सख्त कदम उठाने होंगे। संध्या काल के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान ही अधिकांश अप्रिय घटनाएं घटती है। मूर्ति विसर्जन के दौरान अधिकांश पुरुष वर्ग किसी न किसी तरह के नशे में मदमस्त रहते हैं। मदहोशी में आपसी वाद विवाद में आपा खो बैठते हैं और इस तरह की हृदय विदारक घटनाएं सामने आती हैं। लिहाजा संध्याकाल 6 बजे के बाद मूर्ति विसर्जन पर कड़ाई से पाबंदी लगाए जाने एवं अवहेलना पर कार्रवाई की दरकार है ताकि ऐसी दुःखद घटनाओं की भविष्य में पुनरावृति न हो।

FOLLOW US

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu
Back to top button