BREAKING NEWS : रामपुर विधानसभा के करतला पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा, शामिल हुए भाजपा के कई दिग्गज नेता
कोरबा । छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। भाजपा ने मतदाताओं को साधने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। 16 सितंबर को जशपुर से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज छठवें दिन 22 सितंबर को रामपुर विधानसभा के करतला पहुंची।
Also Read: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
इस परिवर्तन यात्रा में धरमलाल कौशिक, मोतीलाल साहू, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, डॉ राजीव सिंह, गोपाल साहू, जोगेश लांबा, राजेश तम्बोली, गोपाल मोदी, धरमप्रिया, राजेंद्र पांडेय, टिकेश्वर राठिया, आकाश सक्सेना और नटवर शर्मा सहित पूरे रामपुर विधानसभा के जनता शामिल हुए। करतला के दशहरा मैदान में भव्य तैयारी की जा चुकी थी लेकिन पिछले एक दिनों से हो रहे भारी बारिश के वजह से कार्यक्रम को सद्भावना भवन में आयोजित की गई। इस आम सभा में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। सभी नेताओ ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के खिलाफ अपना उद्बोधन दिया।
50 साल के शासन में नही देखा इतना भ्रष्टाचार जितना अब देख रहा हूँ – विधायक ननकीराम कंवर
इस मौके पर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, इतना भ्रष्टाचार करने में कांग्रेस सरकार को शर्म कैसे नही आती, इनको चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। अपने-अपने बच्चों तक को नौकरी में लगाकर मुख्यमंत्री सारे पैसों को खा रहे हैं। रोज नए नए भ्रष्टाचार कर रहे हैं। 50 साल की सरकार में इतनी भ्रष्टाचार नही हुई जितनी अब हो रही है। वहीं इतने भारी बारिश में आये सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पाताल लोक, जमीन और आकाश तीनो जगह कर रही है भ्रष्टाचार – अनुराग सिंहदेव, भाजपा
परिवर्तन यात्रा में शामिल अनुराग सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम जय श्री राम का नारा लगाते हुए भारत माता की जयजयकार की। उन्होंने भी भारी बारिश में आयोजित हुए इस स्वागत और सभा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
जशपुर से प्रारंभ होने वाले इस परिवर्तन यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिलने की बात कही। जगह-जगह जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। आज इस यात्रा का छठा दिन है। भ्रष्टाचार रूपी रावण के ऊपर किसी ने प्रहार बोला, वे हैं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर। रामपुर के राम ननकीराम ने रावण के नाभि में ऐसा तीर चलाया की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) में हुए भ्रष्टाचार से पर्दा उठ गया।
एक ओर केंद्र पर भाजपा की मोदी सरकार है, जो ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की नीति चला रही है और एक ओर छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की भूपेश सरकार है जो 10-20 नही, पूरे 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार कर रही है। प्रदेश की ये सरकार जमीन में पाताल में और आकाश, तीनो जगह घोटाला कर रही है।
इस मौके पर धरम लाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यहां के आदिवासी भाइयों और गरीब भाई-बहनों को लूटा है। यहां की भूपेश सरकार ने लोगों के शौचालय, आवास को छीना है। निश्चित तौर पर इस परिवर्तन यात्रा में हर जाति धर्म के लोग शामिल हो रहे हैं तथा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को यहां की जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है और छत्तीसगढ़ में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है।
Follow US
FOLLOW US
WhatsApp Group | कोरबा बंधु 01✍🏻 |
Instagram Link | korba_bandhu_news |
YouTube Channel | Korba Bandhu News |
Our Facebook Page | Korba Bandhu |