Korba

कोरबा अब उर्जानगरी से बनी अपराध नगरी : दिनदहाड़े 3 अज्ञात युवकों ने की भाजपा नेता की नृशंश हत्या, आईजी घटना स्थल के लिए रवाना

कोरबा । जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कारखाना मोहल्ला कटघोरा निवासी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की 3 अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार (टंगिया-चाकू ) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। घायल श्री गर्ग ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते ही दम तोड़ दिया। भाजपा नेता की दिनदहाड़े नृशंश हत्या से हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने जहाँ अज्ञात हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी है। वहीं घटनास्थल के लिए आईजी संजीव शुक्ला निकल चुके हैं। इधर घटना से नाराज समर्थकों एवं नगर पालिका कटघोरा के व्यापारियों लचर कानून व्यवस्था एवं हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है और सड़क पर उतर आए हैं।

मिली जानकारी अनुसार केशलपुर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग पर अज्ञात कार सवार हमलावरों ने टंगिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही समर्थकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

जनपद सदस्य और प्रतिष्ठित ठेकेदार थे अक्षय गर्ग

मृतक अक्षय गर्ग बिंझरा क्षेत्र से वर्तमान जनपद सदस्य थे। इसके अलावा वे कटघोरा क्षेत्र के एक जाने-माने ठेकेदार भी थे और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

PMGSY के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे साइट पर

जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, इसी दौरान हमलावरों ने उन पर हमला किया।

पुलिस ने शुरू की व्यापक घेराबंदी, आरोपियों की तलाश तेज, आईजी घटना स्थल के लिए रवाना

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

व्यापारियों में आक्रोश, शहर की दुकानें बंद

हत्या की घटना के विरोध में कटघोरा शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

घटना के बाद कटघोरा क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

लचर कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

उर्जानगरी कोरबा में औद्योगिक विस्तार के साथ विभिन्न प्रांत के लोगों की तादाद यहाँ बढ़ती है । साल दर साल यहाँ की बढ़ती आबादी से जहां कोरबा की पहचान मिनी भारत के रूप में होने लगी है वहीं अपराधों में वृद्धि होने लगी है। कोयलांचल क्षेत्रों में होने वाली सर्वाधिक आपराधिक घटनाओं के अलावा अब व्यवसायिक व अन्य क्षेत्रों में भी लूट, डकैती और हत्या जैसेअपराध बढ़ गए हैं।

हाल ही में कबाड़ व्यवसायी समेत 3 की सुनियोजित तरीके से 5 लाख को करोड़ों में बदलने धनवर्षा का लालच देकर हत्या का मामले में मचा बवाल अभी थमा नहीं है कि आज भाजपा नेता की दिनदहाड़े नृशंश हत्या ने लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। लोग सीधे सुशासन का दावा करने वाली सरकार की कथनी करनी पर सवाल उठाने लगे हैं। अमन चैन की नगरी कोरबा में अब दिन की शुरुआत हादसों घटनाओं के साथ होने लगी है।

Back to top button