ChhattisgarhKorba

BIG BREAKING : रामपुर में महाविद्यालय का सपना हुआ पूरा, इसी सत्र से प्रारंभ होंगी कक्षाएं, देखिये आदेश की कॉपी

कोरबा । उच्च शिक्षा विभाग ने करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर में नवीन महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दे दी है। यहाँ इसी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ किये जाने की अनुमति भी दी गयी है। रामपुर के वर्षों पुरानी मांग में शामिल नवीन महाविद्यालय की मंजूरी मिलने से ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं और पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

गौरतलब है कि 22 मई 2023 को रामपुर विधानसभा के ग्राम चिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने नवीन महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। अब महाविद्यालय संचालन तथा कक्षाएं प्रारंभ करने की मंजूरी मिलने से उच्च शिक्षा की राह देख रहे रामपुर क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

महाविद्यालय के लिए एक प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक के 12 पद, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड 1, सहायक ग्रेड 2,सहायक ग्रेड 3, बुक लिफ्टर, स्वच्छक और चौकीदार के एक-एक पद, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट के पांच-पांच पद और भृत्य के दो पदों की स्वीकृति मिली है।

आदेश की कॉपी


Back to top button