Raipur

महाराष्ट्र का गांजा तस्कर राजधानी में गिरफ्तार, 71 हज़ार का गांजा जप्त

रायपुर । आज एंटी-क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को एक सूचना मिली है कि थाना टिकरापारा क्षेत्र में स्थित भाठागांव बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर घूम रहा है और कहीं जाने की योजना बना रहा है।

इस पर पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश चौधरी ने एंटी-क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना दी और आरोपी को गांजा सहित पकड़ने के लिए निर्देश दिया।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एंटी-क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के द्वारा बताए गए व्यक्ति की पता लगाई और उसे पकड़ा गया गया।

जब उसके बैग में छानबीन की गई, तो उसमें गांजा पाया गया। जब उससे गांजा के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह इसे उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाने का इंतजाम कर रहा था।

आरोपी दिशांत प्रीतम पात्रे है की गिरफ्तारी की गई और उसके पास से कुल 7 किलो 100 ग्राम की कीमती लगभग 71,000 रुपये की गांजा जब्त की गई तथा उसके खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 20बी (नारकोटिक्स एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

दिशांत प्रीतम पात्रे पिता प्रीतम पात्रे 22 साल, निवासी तिलक वार्ड मोहड़ी, थाना मोहाड़ी, जिला भण्डारा, महाराष्ट्र।

Back to top button