धरसींवा से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा : ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रही भाजपा प्रत्याशियों की सूची, पढ़िये पूरी खबर और देखिये सूची
रायपुर । भाजपा ने 67 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन किया है और सूची का आलंब दिनांक मंगलवार को जारी हो सकता है। विधानसभा सीटों से सभी मौजूदा विधायकों को प्रत्याशियों में शामिल किया जा रहा है। चर्चा है कि रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा और ग्रामीण से मोतीलाल साहू के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। और भी कई हारे हुए नेताओं को फिर से टिकट दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई, अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम से टिकट दिया जा रहा है। राज्य अध्यक्ष अरूण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि जनता कांग्रेस से आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दी जा रही है। वैशाली नगर से पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से, श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत से टिकट दी जा सकती है। कोटा सीट से दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह और रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम पत्थलगांव सीट से तय होने की खबर है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, और विजय शर्मा को कवर्धा से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है। डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, किरण देव जगदलपुर, महेश गागड़ा बीजापुर, और लता उसेंडी कोंडागांव सीट से टिकट तय हो गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। कसडोल की टिकट फिलहाल रोकी गई है। धरसीवां से अनुज शर्मा, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर है।
उक्त सूची सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि कोरबा बंधु नहीं करता है। दिखाए गए सूची को पत्रकार सोमेश पटेल ने अपने ट्वीटर हैंडल में पोस्ट किया है।