कोरबा में गणेश विसर्जन के दौरान जहां हुई चाकूबाजी उसी मोहल्ले में एक बार फिर घटी घटना : मृतक के दो मित्रों पर हत्या का आरोप, दोनों युवक फरार
पुष्पेंद्र श्रीवास, कोरबा । शहर के भीतर में भी अब चाकूबाजी की घटना छोटी-छोटी बातों पर घटित होने लगी है। कुछ दिन पहले ही गणेश विसर्जन के दौरान मामूली बात पर एक नाबालिग की हत्या का मामला अभी किसी तरह शांत हुआ ही था कि शहर के भीतर सीएसईबी चौकी के उसी ढोड़ीपारा के भैंसखटाल के पास निवासरत व्यक्ति के साथ चाकूबाजी की घटना पुनः घटित हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति अपने निजी कार्य से बाजार आया हुआ था, जहाँ उसके दो मित्र उसे अपने साथ नहर तरफ ले गए, वहाँ किसी बात पर उनका आपस में विवाद हुआ, जिसके बाद रास्ते मे मिले दो मित्रो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, आनन फानन में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक मित्र मौके से फरार हो गए है। पुलिस इस मामले की शिकायत पर मर्ग कायम कर दोनों युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।