Korba

VIDEO : अहिराज सांप ने दूसरे सांप को बनाया अपना शिकार, देखिये वीडियो

कोरबा । जिले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमे जहरीला अहिराज सांप दूसरे सांप को अपना शिकार बना रहा है। यह नजारा कोरबा के वार्ड 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास नदी जाने वाली सीढ़ी पर सोमवार रात करीब 10 बजे देखने को मिला। जहां जहरीले अहिराज सांप ने दुसरे सांप को अपना शिकार बना लिया

अहिराज द्वारा ढोढ़ीया सांप का शिकार किया जा रहा था तभी यहां से गुजर रहे युवक की नजर इन पर पड़ गई और उसने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी कि डोडिया साप को अहिराज सांप के चंगुल से बचा सके। यह दृश्य लगभग 25 मिनट तक चलता रहा अहिराज ने उस सांप को अपने जबड़े में जकड़ रखा था . उसके बाद लोगों ने सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा। स्थानीय युवक के द्वारा सर्पो और लोगों के सुरक्षार्थ हिम्मत दिखाकर दोनों सर्प को बोरी में भरकर राताखार के पास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों की माने तो हसदेव नदी किनारे बस्ती बसा हुआ है और यह सांप काफी खतरनाक है जिसके डसने से लोगों की मौत भी हो जाती है इस दृष्टिकोण से सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।

Back to top button