Korba

KORBA BREAKING : नशेड़ी पिता ने ली अपने ही बेटे की जान, तीन वर्षीय बालक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट

कोरबा । जिले से निकलकर एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। जहां शराब के नशे में धुत्त एक कलयुगी पिता ने अपने ही तीन वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी है। यह घटना ग्राम पंचायत बेला के गहनिया के मोहल्ला खेतार में घटी, जहाँ अमर सिंह मांझी नामक कलयुगी पिता ने अपने बेटे पवन मांझी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। KORBA BREAKING : नशेड़ी पिता ने ली अपने ही बेटे की जान, तीन वर्षीय बालक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट

इस घटना की जानकारी आरोपी अमर के भाई इतवार मांझी द्वारा दी गई, जब वह खाना खाने के लिए बच्चे को बुलाने गए तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया गया। इतवार ने तत्काल पंच रतन सिंह मंझवार को सूचित किया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Read Also

सूचना मिलने पर बाल्को थाना प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इस वारदात का कारण अब भी स्पष्ट नहीं है और इसके पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। यह घटना गुरुवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। मामले में समुचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि इस दर्दनाक हत्या का पर्दाफाश किया जा सके।

Follow Us

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu
Back to top button