Raipur

अवैध शराब की बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । बीते दिनांक 03.01.2024 को चौकी सिलतरा थाना धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिलतरा स्थित ग्राम नेउरडीह आंगन आडिल पारा पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार टंडन निवासी धरसींवा रायपुर का होना बताया। शराब बिक्री करने के संबंध में राजकुमार टंडन से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी राजकुमार टंडन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 63 पौवा देशी/अंग्रजी शराब एवं बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 7,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 08/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Back to top button