Gariaband

CG BREAKING : तेंदुआ खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद । मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चिंगरमाल जाने के कच्ची मार्ग पर एक व्यक्ति लाल रंग के थैलें में वन्य प्राणी तेन्दुआ कि खाल को भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये ग्राम चिंगरमाल के तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये हमराह प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे मुखबीर के बताये घटना स्थल के लिए रवाना हुए। ग्राम रसेला में समक्ष गवाहन के मौका घटना स्थल मुखबीर से बताए अनुसार एक व्यक्ति जो ग्राम चिंगरमाल जाने वाले कच्ची मार्ग पर लाल रंग का थैला रखकर पैदल ग्राम चिंगरमाल की ओर जा रहा था, जिसे रोककर उनका नाम पुछने पर नंदकुमार ठाकुर पिता मयाराम ठाकुर उम्र 45 वर्ष साकिन स्कूल पारा ग्राम रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद का होना बताया।

उक्त व्यक्ति का तलाशी लिया गया जिसके पास से संदिग्ध वन्य जीव का खाल बरामद किया गया। वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल किमती अनुमानित रकम 4,00,000 रूपये को जप्त कर सीलबंद किया गया व आरोपी का कृत्य अपराध वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,29,39,51 की पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पेपरछेड़ी निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे, आरक्षक 537 घनश्याम जांगडे हमारा स्टाफ के साथ स्पेशल टीम गरियाबंद प्रधान आरक्षक 84 मनीष वर्मा, आरक्षक 454 सुशील पाठक, 168 गंगाधर सिन्हा, 206 अजय राजपुत, 611 चुमेश्वर ध्रुव, की सराहनी भूमिका रही।

Also Read: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

आरोपी का जानकारी

नामनंदकुमार ठाकुर
पितामया राम ठाकुर
उम्र45 वर्ष
थानाछुरा
जिलागरियाबंद

नंदकुमार ठाकुर पिता मया राम ठाकुर उम्र 45 वर्ष साकिन स्कूल पारा ग्राम रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद।

Follow Us

WhatsApp Group कोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook Page Korba Bandhu
Social Media Link
Back to top button