Janjgir Champa

युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने चलाया जाएगा विशेष अभियान

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की निर्देशन में आगामी विधानसभा निवार्चन 2023 में मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने जिलें के जिला यूथ आइकॉन स्वीप धनंजय कुमार यादव, महिला आईकॉन पर्वतारोही अमिता श्रीवास तथा दिव्यांग आईकॉन प्रो. अनुराधा राठौर तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. वी.के. पटेल, श्री टी.पी. भावे तथा जिला मास्टर ट्रेनर प्रो. रमाकांत पाण्डेय की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी ।बैठक में जिले के युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की एथिकल मतदान के लिए जागरूक करने आवश्यक टिप्स दिये गए।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरे जांजगीर चांपा जिले के जिन मतदान केन्द्रों में राज्य के औसत मतदान से पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुआ है, वहां विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का जोर दिया गया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने तीनों युथ आईकॉन से अपील की वे भौतिक रूप से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज एवं आम मतदाताओं के बीच ऐसा आदर्श प्रस्तुत करें कि वे अनिवार्य रूप से मतदान करने की ओर आकर्षित हो सहायक स्वीप जिला नोडल अधिकारी टी.पी. भावे ने बताया कि जिलें में लगभग 6072 से अधिक दिव्यांग मतदाता है उन्हें मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग विशेष सुविधा प्रदान करने जा रही है युवा एवं नये मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया समझाने तथा उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए जिलें के शासकीय तथा निजी एवं शिक्षा महाविद्यालयों में प्रोफेसर नोडल अधिकारी स्वीप तथा कैम्पस अम्बेसडर के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यूथ आईकॉन धनंजय कुमार यादव ने कहा कि वे एक स्टेट लेवल के वेट लिफ्टर है तथा समस्त खिलाड़ियों व युवाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के दिशा में एक प्रेरक की भूमिका निभा रहे है। महिला यूथ आइकॉन अमिता श्रीवास जो एक अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही है उन्होनें सभी महिलाओं से अपील कि ये आगामी विधानसभा चुनाव के रूप में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर रमाकांत पाण्डेय ने 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक वाले दिव्यांगों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नये निर्देशों की जानकारी दी जिला सहायक नोडल अधिकारी प्रो. बी.के. पटेल ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युथ आईकॉन के माध्यम से जिलें के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नगर तथा विकासखण्ड मुख्यालयों तथा उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में 14 नवम्बर तक अनुवरत रूप से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Back to top button