Korba

उमरेली : स्कूल के रास्ते पर बन गया था गड्ढा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान और गड्ढे से मिली राहत

कोरबा । जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उमरेली में मुख्य सड़क से स्कूल की ओर जाने वाली सड़क (सीसी रोड) पर पाइपलाइन बिछाने के कारण एक बड़ा गड्ढा निर्मित हो गया था, जिससे छात्र-छात्राओं सहित आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी। उक्त परेशानी को देखते हुए आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान करके ठीक किया गया।

इस श्रमदान के कार्य पर संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री जे.एल. रात्रे, व्यायाम शिक्षक के.के.गढ़वाल, व्याख्याता के.पी.यादव, कालीचरण एवं एन.एस.एस.के स्वयं सेवक अमन सोनी, तनु देवांगन, खुशी देवांगन, गुंजा देवांगन, निशा देवांगन, खुशी देवांगन, साक्षी श्रीवास, पूजा देवांगन, दीप्ति भारिया, प्रियंका सागर, अनिशा बंजारे, आयुषी सारथी, शुभम देवांगन, देव मिश्रा, शुभम देवांगन, विजेश्वरी देवांगन, पायल, गीतांजलि एवं इशिता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Back to top button