Korba

टूटकर गिरे 11केवी के तार में बाईक सवार ने चढ़ा डाली अपनी बाईक, हाई वोल्टेज करंट से चालक सहित जल गई बाईक

कोरबा । जिले के भीतर से एक दुखद व दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सेन्द्रीपाली में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेन्द्रीपाली के तसर केंद्र में सुबह लगभग 08:00 बजे के करीब ताराचंद अग्रवाल नामक व्यक्ति प्रतिदिन की भांति आज भी पूजा के लिए फूल तोड़ने गया था। वह फूल तोड़ने के लिए अंदर घुसा ही था कि नीचे जमीन पर 11 हज़ार केवी के हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने वाली तार टूटकर जमीन पर गिरी थी और उसमें करंट प्रवाहित हो रही थी जिसके ऊपर ताराचंद के बाइक का पहिया पड़ा।

Also Read: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

बीते दो दिनों से बरसात प्रारंभ हो चुका है तथा सुबह भी बूंदाबांदी चल रहा था जिस वजह से भूमि काफी गीली थी जिसके कारण करंट बाइक के साथ ताराचंद को भी लगी। हाई वोल्टेज करंट के लगते ही ताराचंद वहीं गिर पड़ा और मिनटों में उसके बाइक के साथ वह जलने लगा। उसे जलता देख ग्रामीणों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया किंतु करंट अत्यधिक होने की वजह से उसका शरीर पूरा जल गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

वहीं मामले में ग्रामवासी बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए करतला भिजवा दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

हमने बिजली विभाग करतला के ए ई सी.के. राठौर से बात किया तब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए हादसे को काफी दुखद बताया और बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के लापरवाही नही होने की बात कही। कहीं पर भी टूटे इलेवन केवी तार को नहीं जोड़ा गया है। वहीं उनका कहना है कि मृतक पेट्रोल लेकर फूल तोड़ने जा रहा था और बारिश हो रही थी। दुःखद रूप से इलेवन केवी तार टूटकर मृतक के ऊपर आ गिरा। जिससे यह दुःखद हादसा हो गया। हम विस्तृत रिपोर्ट के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और आश्रितों को नियमानुसार 4 लाख का मुआवजा मिलेगा।

Follow US

FOLLOW US

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button