Raigarh

30 जनवरी को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कब होही मिलन’ में दिखेंगे शहर के तरुण बघेल


रायगढ़ । प्रदेश में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का कारवां अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने और सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार करने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसी कड़ी में, स्वस्थ मनोरंजन और बेहतरीन संदेश के साथ रेणुका इंटरटेनमेंट की नई फिल्म ‘कब होही मिलन’ कल 30जनवरी से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।


इस फिल्म का मुख्य आकर्षण शहर के लोकप्रिय रंगकर्मी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने हास्य अभिनेता तरुण बघेल हैं। रंगमंच और नुक्कड़ नाटकों से अपनी पहचान बनाने वाले तरुण, जिन्होंने अब तक 2 दर्जन से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, इस फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। उनका यह किरदार दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ व्यवस्था पर कटाक्ष भी करेगा।
फिल्म के निर्माता श्रद्धावडनेरकर एवं अनिरुद्ध वडनेरकर हैं । निर्देशक धर्मेंद्र चौबे के धांसू निर्देशन से सजी इस फिल्म में
रियाज, शालिनी, कीर्ति और अंजली की शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।फिल्म में सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, फिल्म में अनुराग शर्मा और कंचन जोशी के सुरीले गीत, जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा रहे हैं।


“यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं का आईना है। हमने कोशिश की है कि दर्शक परिवार के साथ बैठकर एक ‘स्वस्थ’ सिनेमा का आनंद ले सकें।”फिल्म टीम के साथ साथ
दर्शकों में भारी उत्साह है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गानों और फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि धर्मेंद्र चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म तकनीकी और कलात्मक,  दोनों ही मोर्चों पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाई देगी।

Back to top button