शाउमावि नवापारा में संकुल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा विधायक फूलसिंह राठिया, जनपद अध्यक्ष अशोका विश्राम कंवर, जिला पंचायत सदस्य सावित्री अजय कंवर बतौर मुख्यअतिथि हुए शामिल

रामपुर।करतला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा (चैनपुर)में संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ जगन्नाथ हिमधर के संयोजन एवं मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रीमती सावित्री अजय कंवर सभापति वन समिति जिला पंचायत सदस्य कोरबा,श्याम बाई राठिया सभापति महिला बाल विकास जनपद सदस्य करतला एवं सरपंच छत्रपाल राठिया के मुख्यआतिथ्य में मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष वंदन,दीप प्रज्जलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात संकुल स्तरीय खेलकूद आरंभ हुआ जिसमें नवापारा संकुल अंतर्गत ग्राम घिनारा एवं नवापारा के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने खो,कबड्डी, रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़ ,ऊंचीकुद आदि खेलो में उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतिथि सावित्री अजय कंवर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करता है ।

द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामपुर विधानसभा विधायक फूल सिंह राठिया, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष करतला अशोका विश्राम कंवर, ग्राम पंचायत घिनारा सरपंच दीनानाथ राठिया, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता डॉ गीता देवी हिमधर, कु.श्वेता जगीता हिमधर कंसल्टेंट मंत्रालय रायपुर उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने मनमोहक कर्मा नृत्य के माध्यम से एवं शिक्षकों और बच्चों ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। संकुल के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिक्षाप्रद, देशभक्ति से ओतप्रोत और नैतिक मूल्यों, स्थानीय लोक परम्परा पर आधारित नृत्य,संगीत व नाट्य की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि विधायक फूल सिंह राठिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल और संस्कृति समाज को जोड़ने का काम करता है और विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर देते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा मांग किए जाने पर विधायक ने स्कूल में प्रार्थना शेड देने की घोषणा की । अतिथि वक्ता डॉ गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने अपने व्यक्तव्य में शिक्षा का महत्व बतलाते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक संदेश दिया। जनपद अध्यक्ष अशोका विश्राम कंवर ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे पढ़ाई व परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी ।

संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। छत्रपाल राठिया सरपंच द्वारा विद्यार्थियों व शाला विकास हेतु हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया। प्राचार्य डॉ जगन्नाथ हिमधर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पालकों,गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन व्याख्याता मनमोहन सिंह राठिया एवं प्रतिभा कहरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक राधेलाल राठिया, SMDC अध्यक्ष तोमेश्वर सिंह राठिया, वरिष्ठ व्याख्यता टीकाराम लाठिया, फलेश साहू, पवन सिंह, प्रकाश राठौर, राकेश राठिया, सेवती पटेल,मंजू शर्मा, दामिनी कुंभकार,विपिन लकड़ा , जय सूरज साहू ,साधराम राठिया, दिलादास महंत , परमेश्वर राठिया,देवप्रसाद, चूड़ामणि, कंसुराम ,खुशीराम केवट, होमन सिंह सिदार ,सोमनाथ, परमेश्वरी, संतरीबाई, बिमलाबाई,शीतलबाई पंच, संकुल के शिक्षक,पालकगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





