Chhattisgarh

सोहागपुर में विराट राउत नाचा और  मड़ई मेला  का हुआ आयोजन

कोरबा – कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर में आयोजित विराट रावत महोत्सव मेला क्षेत्रीय लोकसंस्कृति, परंपरा और सामूहिक उत्साह का भव्य उदाहरण बनकर सामने आया। यह आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस सांस्कृतिक महोत्सव में क्षेत्र के छह गांवों की नृत्य टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागी दलों ने पारंपरिक लोकनृत्य, वेशभूषा और सजीव प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी नृत्य मंडलियों ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक लोकधुनों पर ऐसा समां बांधा कि पूरा मेला परिसर उत्सवमय हो उठा। कुछ दलों द्वारा नुकीली कीलों पर खड़े होकर नृत्य जैसी साहसिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष करतला प्रतिनिधि विश्राम सिंह कंवर एवं जनपद सदस्य अनसूईया लखन राठौर उपस्थित रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सोहागपुर के सरपंच विजय कंवर, उपसरपंच विजय जांगड़े तथा पंचायत सचिव सत्यनारायण कंवर ने की।
आयोजन की जिम्मेदारी मस्तराम यादव द्वारा निभाई गई, जबकि संरक्षक के रूप में समस्त महिला समूह सोहागपुर का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन का दायित्व अरुण सारथी एवं शीत चौहान ने कुशलतापूर्वक संभाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड पंच दादू कंवर, रवि कुर्रे, बबलू कुर्रे एवं रमेश कुमार का भी सराहनीय सहयोग रहा।

आयोजकों द्वारा प्रतिभागी टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि की व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार ₹9001,
द्वितीय पुरस्कार ₹7001,
तृतीय पुरस्कार ₹5001
प्रदान किया गया, जबकि अन्य टीमों को सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे—
प्रथम स्थान: कटबीतला दल
द्वितीय स्थान: कृष्ण दल, किरीत करमंदी
तृतीय स्थान: डॉक्टर यादव दल, बस्ती बाराद्वार
चतुर्थ स्थान: कान्हा दल, महुदा
पंचम स्थान: खरवानी दल
षष्ठम स्थान: धनेली दल

महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और आस पास के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोकसंस्कृति, पारंपरिक कला और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।

Back to top button