Chhattisgarh

बच्चे देश के भविष्य है- अशोका विश्राम कंवर

कोरबा –  कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड अंतर्गत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठियापाली स्कूल प्रांगण में आज सर्वप्रथम सरस्वती माँ की छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना जनपद अध्यक्ष अशोका विश्राम कंवर द्वारा किया गया

एवं वार्षिक उत्सव में जनपद अध्यक्ष ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे हमारे देश का भविष्य हो आप सभी विद्यार्थि आज जो पढ़ाई लिखाई में मेहनत कर रहे है उसका फल आप सभी को अवश्य मिलेगा और स्कूल के बच्चो द्वारा लोकनृत्य सुआ पंथी संगीत और विविध प्रकार के मन को मोह लेनेवाला प्रस्तुति दी गई

तथा प्रेरणा प्रद नाटक जैसे नशा मुक्ति प्रदूषण निवारण वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे विषयो पर नाट्य प्रस्तुति दिया गया और गांव के ग्रामीण भारी संख्या में नृत्य का आनंद लिए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष अशोका कंवर और विशिष्ट अतिथि कृष्णो महाजन कंवर जनपद सदस्य कोथारी सरपंच विश्राम कंवर पठियापाली सरपंच त्रिवेणी गेंदसिंह कंवर रामलाल एवं प्राचार्य HK हेड़ाऊ शिक्षक संजय पांडे टीकम चंद जायसवाल एवं प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के सभी स्टाफ उपस्थित रहे!

Back to top button