ग्राम घाटाद्वारी के गड्ढो में अवैध रूप से पाटा जा रहा है राखड़, खराब हो रहे है फसल

कोरबा – पत्थर खदान के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने के लिए बड़े गड्डों में राखड़ डंप किया जा रहा है यह मामला करतला ब्लॉक के ग्राम घाटाद्वारी का है जिससे आसपास के किसानों को राखड़ की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है। करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्गत पत्थर खदान संचालित है।
जिसमें खदान के गड्डों में राखड़ पाटते भारी वाहन । आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से गड्ढे को राखड़ भराव के लिए प्रस्तावित किया गया था। जिससे आसपास में लगे किसानों की धान की फसल में राखड़ बरसात में पानी के साथ बहकर खेत की ओर जा रहा है।
जिससे किसानों की फसल नुकसान एवं क्षतिग्रस्त हो रही है। इस कारण से किसानों एवं ग्रामवासियों के मांग पर अवैध रूप से जो राखड़ आसपास गिराया जा रहा है उसे पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए गांव की सरपंच अमरिका बाई सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है।






