Chhattisgarh 
 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रिलीज हुआ छत्तीसगढ़ी गीत मोर छत्तीसगढ़ के माटी

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को सावन प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ी गीत मोर छत्तीसगढ़ के माटी रिलीज किया गया। यह गीत सावन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर जारी होते ही दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। गीत में छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू, संस्कृति, परंपरा और
स्वाभिमान की झलक देखने को मिलती है। गीत के बोल मोर छत्तीसगढ़ के माटी लोगों के दिलों को छू रहे हैं और प्रदेश प्रेम की भावना को और गहरा कर रहे हैं। गाने के माध्यम से कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी, मेहनतकश लोगों और यहां की लोकसंस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है। रिलीज के कुछ ही घंटों में गीत को दर्शकों द्वारा सराहना और प्रशंसा मिल रही है।
 




