Chhattisgarh
मेडिकल कॉलेज को अपना देह दान करने वाले फरसवानी के युवक के घर में हुए चोरी का 15 दिनों बाद भी नहीं हुआ खुलासा, पुलिस के हाथ खाली।
कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर में 27 सितंबर को 2 घरों में हुए एक साथ चोरी की वारदात ने ग्रामीण अंचल में हड़कंप मचा दिया है।
भाजपा युवा मोर्चा मण्डल बरपाली के मंत्री एवं देह दानी समाजसेवी राकेश श्रीवास और पड़ोसी भाजपा कार्यकर्ता नंदलाल केवट के घर में अज्ञात चोरों ने नवरात्रि के दौरान लगभग रात्रि 10 बजे लाखों रुपए के सोने एवं चांदी सहित नगदी की चोरी कर लिया।
इस घटना के बाद राकेश श्रीवास ने थाना उरगा में एफ आई आर दर्ज कराया है। मामले में उरगा पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रहा है परंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। फरसवानी क्षेत्र में लगातार बढ़ते चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान है। देखना होगा कि पुलिस कब तक अज्ञात चोरों का पता लगा पाती है।
