Korba

कोरबा : विभाग स्तरीय खेलकुद समारोह प्रारंभ

कोरबा । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना से कोरबा विभाग के सरस्वती शिशु मंदिरो में अध्यनरत भैया/बहिनो का तीन दिवसीय खेलकूद समारोह सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी दर्री में प्रारंभ हुआ।

दिनांक 13 सितम्बर को उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह कोरम (अधीक्षण यंत्री छ.रा.वि.मं. दर्री), अध्यक्षता श्री धनंजय सिंह (अध्यक्ष स. शि. मं. दर्री ), संस्थान प्रतिनिधि श्री नरेश जायसवाल (प्रांत प्रमुख वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छ. ग.), श्री अर्जुन सिंह पटेल ( जिला प्रतिनिधि कोरबा जिला), श्री दीपक सोनी ( विभाग समन्वयक कोरबा विभाग), संयोजक श्री भीष्मदेव सिंह ( व्यवस्थापक स. शि. मं. दर्री), खेल प्रभारी श्री चिंतामणी कौशिक (प्राचार्य स. शि. मं. कुसमुण्डा), डॉ मंजुला साहू, श्रीमती मालती जोशी, श्री नवल किशोर शुक्ला (प्राचार्य स. शि. मं. दर्री) मंच में विराजमान थे।

मां सरस्वती, मां भारती एवं ओमकार के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीप मंत्र के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विद्यालय के बहिनो द्वारा सुमधुर वंदना वाद्य यंत्रो के साथ हुआ, श्री दीपक सोनी द्वारा अतिथियों का परिचय एवं श्री नवल किशोर शुक्ला एवं श्रीमती सुषमा बारस्कर के द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। श्री दीपक सोनी ने विभाग स्तरीय खेलकुद का सारगर्भित जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि ने सरस्वती शिशु मंदिर के अनुशासन की भरि भुरि प्रसंशा करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

श्री नरेश जायसवाल ने विद्या भारती द्वारा आयोजित विद्यालय स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक की खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि विद्या भारती में पांच आधारभूत विषयों को जोडा गया है। शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, सस्कृत शिक्षा और नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास हो रहा है। खेलकूद के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रथम स्थान प्राप्त करें परन्तु किसी कारणवश स्थान प्राप्त न होने पर हमें निराश होने की आवश्यकता नही है बल्कि प्रतिज्ञा लेकर जावें कि आगामी वर्षों में अपना स्थान अवश्य बनाएंगे। इस खेलकूद को समारोह की तरह सम्पादित करने का आव्हान किया।

इस खेलकुद में बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरूण वर्ग से 100 मी., 200 मी., 400 मी., 600 मी., 800 मी., 1000 मी., 1500 मी. 3000 मी. दौड़, त्रिकुद, ऊंची कूद, लम्बी कुद, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, हेमर थ्रो फेक, बाधा दौड़ रिलेरेस आदि खेलों का समावेश किया गया है। जिसमें कोरबा जिला, जांजगीर चाम्पा जिला, सक्ती जिला के 21 विद्यालयों से 245 भैया / बहन एवं संरक्षक आचार्य भाग ले रहे हैं।

इस खेलकुद समारोह को सम्पन्न कराने में स. शि. दर्री के सभी आचार्य / कर्मचारी एवं समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ पूर्व छात्रों ने भी बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री नवल किशोर शुक्ला एवं संचालन श्री श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Back to top button