Raipur
साजापानी मे नये पंचायत भवन का हुआ भूमि पूजन


कोरबा- कोरबा जिले के करतला विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में नए पंचायत भवन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रविवार को आयोजन किया गया था
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अशोक बाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत ने किया
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री कँवर, सदस्य जिला पंचायत तथा श्री मनोज झा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरपंच कौशिल्या प्रताप कंवर कोथारी सरपंच विश्राम कंवर बरपाली मण्डल अध्यक्ष राजू साहू तथा फरसवानी मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार उपस्थित रहे। और
ग्रामीणों ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और नए भवन निर्माण को लेकर हर्ष व्यक्त किया।

