Raipur

सुशाशन तिहार एवं समाधान शिविर के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह का करतला सचिव संघ द्वारा किया गया भब्य स्वागत

छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार के समापन शिविर दिनांक 29/5/2025 को ग्राम पंचायत सोहागपुर ब्लॉक करतला के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सम्माननीय माननीय डॉ. पवन सिंह, जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष माननीया श्रीमती अशोक बाई कंवर, सम्माननीय उपाध्यक्ष श्री मनोज झा, एवं समस्त जनपद सदस्य गण और सरपंच गण को प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला जिला कोरबा से प्रदेश उपाध्यक्ष संबित साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर ब्लॉक सह सचिव परमानंद राजवाड़े, मो. शरीफ, अमित अग्रवाल, ओम प्रकाश भास्कर, वीरेंद्र किरण, जितेंद्र जायसवाल, उदय राम के द्वारा पुष्प गुच्छ से समाधान शिविर मंच पर भव्य स्वागत किया गया।

Back to top button