Korba
करतला : कल जोगीपाली सहित इतने ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का होगा आयोजन
कोरबा । भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत माह से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 11 जनवरी 2024 को करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जोगीपाली, सण्डैल, पुरेना (खरहरी) में 10 बजे से तथा ढनढनी, भैंसामुड़ा व रोगदा (नवलपुर,बंजारी) में 2 बजे से, कोरबा जनपद के ग्राम गोढ़ी में 10 बजे से, करूमौहा, आंछीमार में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम सलोरा ख में 11 बजे से और ग्राम पाली में 2 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम हरदेवा/बर्रा में 10 बजे से, सासिन/बेतलो में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम तरदा, भादा, बैगापाली में 10 बजे से कथरीमाल में 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।