जांजगीर-चांपा : जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, शिविर लगाकर हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित
जांजगीर-चांपा । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए एलईडी वैन जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायतों तक में पहुंच रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोगदा, सिऊड़, टूरी, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत जर्वे ब, दहकोनी, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत तनौद, खोरसी, बम्हनीडीह जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पचोरी, परसापाली च, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत सोनादुला और कटघरी में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।