अपर कलेक्टर ने ली जिले के ट्रांसपोर्टरों की बैठक
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन पर अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ट्रांसपोर्टरों (मालवाहक) के मालिकों एवं वाहन चालकों की बैठक ली। बैठक में वाहन चालकों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम व बंद के आह्वान के संबंध में चर्चा की गई।
अपर कलेक्टर ने कहा कि चक्काजाम करने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वाहनों चालकों से अपील की है कि वे अन्य वाहन चालक जो स्वेच्छा से वाहन चला रहे हैं उन्हें परेशान न करें। निजी वाहनों तथा आवश्यक सेवा के वाहनों के संचालन में बाधा डालने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव, जिले के ट्रांसपोर्टर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।