Sakti

विकसित भारत संकल्प यात्रा : कल छितापड़रिया, दर्राभाठा, खम्हरिया, सकर्रा, कटारी, नगरदा, कुरदा, घिवरा और कवली में किया जाएगा शिविर का आयोजन

सक्ती । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 22 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छितापड़रिया, प्राथमिक शाला भवन दर्राभाठा, प्राथमिक शाला भवन खम्हरिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन सकर्रा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कटारी, बाजार चौक नगरदा, प्राथमिक शाला कुरदा, शासकीय नया प्राथमिक शाला भवन घिवरा और शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कवली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छितापड़रिया में सुबह 9 बजे से, प्राथमिक शाला भवन दर्राभांठा में दोपहर 01 बजे से और प्राथमिक शाला भवन खम्हरिया में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन कक्ष क्रमांक 01 सकर्रा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कटारी में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
       
इसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के बाजार चौक नगरदा में सुबह 10 बजे से एवं प्राथमिक शाला कुरदा में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय नया प्राथमिक शाला भवन घिवरा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कवली में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।

Back to top button