Korba

कोरबा में चल गया मोदी लहर : करारी हार के करीब राजस्व मंत्री, कोरबा और कटघोरा में खिलेगा कमल, रामपुर में कांग्रेस, पाली तानाखार में उलटफेर गोंगपा प्रत्याशी आगे

कोरबा । विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए हैं। कोरबा जिले में भी मतगणना का दौर चल रहा है लेकिन रुझान साफ-साफ नजर आने के साथ ही परिणाम भी लगभग स्पष्ट होते दिख रहे हैं। कोरबा विधानसभा में दसवें चक्र की गिनती पूरी हो चुकी है और लगातार भाजपा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन अपनी बढ़त बनाये हुए हैं। रामपुर विधानसभा में कांग्रेस के फूलसिंह राठिया की भी लगातार बढ़त कायम है। कटघोरा में भी भाजपा पूरी बढ़त में है। पाली तनाखार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लगातार बढ़त कायम रखी है।

दोपहर डेढ़ बजे तक की गणना के आधार पर कोरबा जिले में कांग्रेस की हालत खराब है और वह एकमात्र रामपुर विधानसभा सीट पर काबिज हो रही है। यहां ग्यारहवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया भाजपा प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से 9 हजार 251 वोट से आगे चल रहे। कोरबा से बड़ा उलटफेर हुआ है यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी पूर्व कटघोरा विधायक व कोरबा के महापौर रहे लखनलाल देवांगन से 12 हजार वोट से पीछे चल रहे। कटघोरा विधानसभा कांग्रेस के हाथ से जाती दिख रही है यहां चौदहवें राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल 13 हजार 500 वोट से आगे हैं विधायक बनते दिख रहे हैं। पाली तानाखार विधानसभा में मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा को नकार कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।यहां गोंगपा प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम नवमें राउंड के बाद 7600 वोट से आगे हैं। आंकड़ों में बढ़त बढ़ाने के साथ ही माना जा रहा है कि अब यह बढ़त कम होने का नाम नहीं लेगी और इसके साथ बढ़त वाले प्रत्याशियों के खेमे में आतिशबाजी होने लगी है। समर्थक नारेबाजी कर जीत का जश्न अभी से मानने लग गए हैं।

Back to top button