Korba

कोरबा : डाक मतपत्र की गिनती हुई पूरी, रामपुर से फूलसिंह चल रहे आगे तो कोरबा से जयसिंह अग्रवाल चल रहे हैं पीछे

कोरबा । यहां जारी मतगणना में कोरबा व रामपुर सीटों पर डाक मत पत्र की गिनती पूरी हो गई है। दोनों ही सीट पर वर्तमान विधायक दिग्गज नेता जयसिंह अग्रवाल और ननकी राम कंवर अपने प्रतिद्वंदी क्रमश: लखन लाल देवांगन और फूल सिंह राठिया से पीछे हो चुके हैं। जयसिंह अग्रवाल 900 मतों से तो नानकीराम कंवर 810 मतों से पीछे चल रहे हैं।

Back to top button