ब्रेकिंग : जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । नवागढ़ पुलिस को दिनांक 10.11.23 को मुखीबर सूचना मिला कि *ग्राम गोधना में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर, हार-जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।
मौके पर आरोपी (01) सत्य नारायण कस्यप (02) शेषनाग साहू (03 ) वाचेश कश्यप (04) देवेन्द्र साहू (05) बलदाऊ कर्ष (06) पंकज कश्यप (07) अक्षय कश्यप (08) चन्द्रशेखर कश्यप (09) दिलीप कुमार साहू सभी निवासी ग्राम गोधना थाना नवागढ़ को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 5200 / रूपया एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 328 / 2023 धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. निरी. कमलेश सेण्डे थाना नवागढ़ एवं नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
- सत्यनारायण कस्यप उम्र 50 साल
- शेषनाथ साहू उम्र 65 साल
- वाचेश कश्यप उम्र 22 साल
- देवेन्द्र साहू उम्र 30 साल
- बलदाऊ कर्ष उम्र 40 साल
- पंकज कश्यप उम्र 34 साल
- अक्षय कश्यप उम्र 28 साल
- चन्द्रशेखर कश्यप उम्र 29 साल
- दिलीप कुमार साहू उम्र 25 साल