Janjgir Champa
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी का 10 एवं 14 नवंबर को किया जाएगा लेखा व्यय निरीक्षण
जांजगीर चांपा । जिले के तीनो विधानसभा के अभ्यर्थियों के लिए व्यय लेखा निरीक्षण कराने की तिथि व स्थान एवं समय निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी ईईएम श्री आर के खुंटे ने बताया कि अभ्यर्थी या अपने अधिकृत अभिकर्ता के द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करेंगे।
व्यय लेखा निरीक्षण के लिए जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में 10 नवंबर एवं 14 नवंबर 2023 को अकलतरा विधानसभा के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए सुबह 11 बजे, जांजगीर चांपा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी दोपहर 1 बजे एवं पामगढ़ विधानसभा के लिए 3 बजे समय निर्धारित रखा गया है।