Korba

KCC में हुआ वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

कोरबाकोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित, कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, कोरबा शिक्षण समिति, निःस्वार्थ सेवा संस्था, स्व. बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।

कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्या संगीता रावत, जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. जी एस जात्रा, निःस्वार्थ सेवा संस्थान के नितिश साहू तथा एचडीएफसी बैंक के अधिकारी तथा महाविद्यालय शिक्षक, विद्यार्थियों की उपस्थिति में महाविद्यालय के सभागृह में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान से तनाव कम, भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है, रक्तदान के दौरान फ्री चेकअप से शरीरिक लाभ होता है, नाकारात्मक भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है तथा अक्सर रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर एवं दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है।

जिला चिकित्सालय के पैथोलाजिस्ट डॉ. जी एस जात्रा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें वर्ष में 3 से 4 बार चिकित्सिय परामार्श पश्चात रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से किसी भी प्रकार की परेशानी या कमजोरी नहीं होती है, रक्तदान से सिकलिंग, थैलेसीमिया, डायलिसिस, कैंसर, एक्सीडेंट व आपातकाल एवं गंभीर रूप से रक्त सम्बंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के काम आता है, इसीलिए हमें आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।.

महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और हमें निःस्वार्थ भाव से, स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करना चाहिये, इस वृहद रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के कक्षा बीसीए/बीबीए/बीकॉम/डीसीए/पीजीडीसीए के विद्यार्थियों, शिक्षिक – शिक्षिकाओं ने बढ-चढ़कर रक्तदान किये, स्व. बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा प्रत्येक रक्तदाताओं को फल, जूस एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं महाविद्यालय परिवार को उनके द्वारा दिये गये अतुलनीय योगदान के लिए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महाद्यिालय के समस्त शिक्षकों रीना लहरे, लता साव, कपीश कबीर, बालीदास महंत, सुरभि कुण्डू, राजू कुमार सिंह, सौरभ सरकार, चुन्नेलाल चुनेश्वर श्रद्धा खुंटे एवं कर्मचारी शिव प्रसाद निर्मलकर तथा स्व. बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल डॉ. जी एस जात्रा, डॉ राजेश लहरे, वीना मिस्त्री, उमा कर्ष, सूरज एवं निःस्वार्थ सेवा संस्था से नीतिश साहू, साकेत शर्मा, रोहित कश्यप, सुल्तान, प्रभात एवं गणेश साहू उपस्थित रहे।

Follow Us

WhatsApp Group कोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook Page Korba Bandhu
Social Media Link
Back to top button