Raipur

पांच नग चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । आज एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी चौक पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पंगज बघेल निवासी रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा पंकज बघेल से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पंकज बघेल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 05 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

आरोपी पंकज बघेल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 05 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी से जप्त 01 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 980/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है तथा शेष 04 नग दोपहिया वाहन में पृथक से थाना में धारा 41(1+4) जा.फौ./धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी से जप्त शेष 04 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध जी.आर.पी थाना में अपराध क्रमांक 87/23, थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 367/23, थाना गोलबाजार में 277/23 एवं जिला दुर्ग के थाना सुपेला में थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 742/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

पंकज बघेल पिता रामेश्वरम बघेल उम्र 25 साल निवासी स्थायी पता- ग्राम लाटापारा, ब्लॉक देवभोग जिला गरियाबंद, हाल पता- तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल. चन्द्राकर थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, अभिषेक सिंह, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत आर. जसवंत सोनी, राजकुमार देवांगन, अनिल राजपूत, अमित घृतलहरे, प्रकाश नारायण पात्रे, किसलय मिश्रा तथा सी.सी.टी.एन.एस. से आर. मनीष पन्ना एवं म.आर. आयरिन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Back to top button