Sakti

कल से रेस्ट हाउस सक्ती में ठहरेंगें विधानसभा क्षेत्र सक्ती के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक पीडबल्यूडी

सक्ती । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में सम्पादन के लिए दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार नियुक्त दोनो सामान्य प्रेक्षकों के लिए पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस हसौद में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें परिवर्तन करते हुए अब सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के. 4 नवम्बर से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस सक्ती में ठहरेंगें।

पूर्व की भाति आमजन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के. से सर्किट हाउस सक्ती में मिल सकते है। उक्त अवधि व स्थल में आम नागरिक सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। इसके साथ ही निर्धारित समय पर सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के. के संपर्क नंबर 7587016637 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है की आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए आईएएस अधिकारी श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के. को व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिए आईएएस अधिकारी श्री उमाकांत त्रिपाठी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Back to top button