कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को निलंबित
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर 05 मतदान अधिकारियों को निलंबित किया है।
कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर श्रीमती शिम्पी सोनी, व्याख्याता एल बी शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय बलौदा, श्री वैभव पांडेय सहायक ग्रेड 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा, श्री बेहुला शर्मा व्याख्याता एल बी शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय किरारी, श्री दुर्गेश यादव सहायक ग्रेड 3 शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, श्री रामनाथ चन्द्रा सहायक शिक्षक एल बी शासकीय प्राथमिक शाला सबरिया डेरा बनारी नवागढ़ को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर ने निलंबन अवधि में श्रीमती शिम्पी सोनी का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा, श्री वैभव पांडेय का मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा, श्री बेहुला शर्मा का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, श्री दुर्गेश यादव का मुख्यालय कार्यालय शासकीय ठाकुर छेदीलाल अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर और श्री रामनाथ चन्द्रा का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में उक्त सभी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।