CG BREAKING : प्रेमी ने जड़ा प्रेमिका के गाल पर थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
बालोद । एक युवक के द्वारा युवती की पिटाई करते एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों को कहते देखा जा रहा है कि, लड़का किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करने को लेकर लड़की से नाराज था। जिसके बाद उसने गुस्से में गाली देते हुए लड़की पर कई थप्पड़ बरसाए। वहीं युवती ने कई बार रोकने की कोशिश भी की पर लड़का लगातार उसे पीटता हुआ नजर आया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का-लड़को बालोद जिले के खेरथा शासकीय महाविद्यालय की छात्र-छात्रा है और वीडियो में दिखाई दे रहा घर युवक का बताया जा रहा है। डौंडीलोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि युवती उस युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। उसने महाविद्यालय को आवेदन दिया है जिसकी एक कॉपी थाने को भी दी गई है। आपसी स्नेह संबंध है। लड़की इस मामलें में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। कॉलेज वाले इंटरनल इन्क्वारी के लिए जांच कर रहे है।