Raipur

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । प्रार्थी पौरुष चंद्राकर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.09.2023 को अपनी मोटरसाइकिल जुपिटर क्रमांक CG 04 HS 9357 को लॉक कर खड़ी किया और रात्रि करीबन 10:30 बजे खाना खा कर सो गए। सुबह 06:00 बजे उठकर जब उन्होंने देखा, तो उनकी गाड़ी खड़ी स्थान पर नहीं थी। इसके परिणामस्वरूप, थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 208/2023 धारा 379 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

Also Read: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

विवेचना के दौरान, आरोपी आशीष दिवाकर, पिता महेंद्र दिवाकर, जिनकी उम्र 18 वर्ष 04 माह है, और वे निवासी हैं गंगा नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरिया कला के पास, जो थाना सिमगा, जिला बलौदा बाजार क्षेत्र में स्थित हैं, को गिरफ्तार किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर मान न्यायालय पेश किया गया है।

FOLLOW US

FOLLOW US

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu
Back to top button